How to earn money from Instagram | Make Money on Instagram

By | July 14, 2020

How to earn money from Instagram | Make Money on Instagram

हर कोई जानना चाहता है कि इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाये। आज की हमारी पोस्ट यही है की
How to earn money from Instagram?

इंस्टाग्राम पर पैसा कमाने के पांच तरीके हैं।

1. Build trust & grow your audience
2. Publish Sponsored Posts.
3. Promote Affiliate Links.
4. Sell Physical and Digital Products.
5. Sell Photos & Video Footage.

1. Build trust & grow your audience

यदि आप वास्तव में Instagram से पैसे कमाना चाहते हैं, तो आप सुनिश्चित करें कि आपके फ्रैन्ड सर्कल किस तरह की पोस्ट देखना पसन्द करते है फिर आप उसी तरह की पोस्ट अपने इंस्टाग्राम में डालें ताकि ज्यादा से ज्यादा आपके फॉलोवर्स बढ़े। अगर आपके पास इंस्टाग्राम पर 15,000 और 100,000 फॉलोवर्स है तो ये आपके पास मौका है इंस्टाग्राम से पैसे कमाने का। और यदि आपके पास कम फॉलोवर्स है तो घबराएँ नहीं। कोशिश करते रहिये ताकी आपके फॉलोवर्स ज्यादा से ज्यादा हो जाये।

2. Publish Sponsored Posts.

जब आपके पास इंस्टाग्राम पर 15,000 और 100,000 फॉलोवर्स हो जाते है तो आप किसी Brand के साथ Partnership या Sponsorship कर सकते है जब आपके फॉलोवर्स ज्यादा हो जायेंगे तो आपके पास खुद कंपनी ईमेल से आपको संपर्क करेगी। आपको अपना ईमेल अपने इंस्टाग्राम पर जरूर Mention करना है क्योंकि बढ़ी कम्पनियां काॅल करके कान्टैक्ट नहीं करती। वो आपको ईमेल के जरिए ही आपसे संपर्क करती है। इसलिए आप आपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ईमेल जरूर Mention करें।

3. Promote Affiliate Links.

इंस्टाग्राम से पैसा कमाने का तीसरा तरीका है Affiliate Marketing। Affiliate Links के जरिये आप Instagram से पैसा कमा सकते है उसके लिए आपको Affiliate Program Join करना होगा। ताकि आप अपने इंस्टाग्राम से मार्केटिंग करके उस से बिकने वाले सामान से आप एक अच्छा खासा कमीशन बना सके। काफी कंपनियां कमीशन पर Affiliate Marketing करवाती है जैसे: Flipkart, Amazon, BigRock, GoDaddy etc.

4. Sell Physical and Digital Products.

इंस्टाग्राम पर पैसा कमाने का चैथा तरीका है खुद की मार्केटिंग करके जैसे ई-कॉमर्स के द्वारा आप अपना सामान बेच सकते है अगर आपके पास अपना कोई प्रोडक्ट है तो आप इंस्टाग्राम प्लेटफोर्म का प्रयोग करके आप अपना प्रोडक्ट बेच सकते है। इंस्टाग्राम पर पैसा कमाने का ये भी एक अच्छा विकल्प है।

5. Sell Photos & Video Footage.

इंस्टाग्राम पर पैसा कमाने का पांचवा तरीका ये है अगर आप फोटोग्राफर है तो ये प्लेटफार्म आपके लिए काफी फायदेमंद है आप इस प्लेटफार्म के द्वारा अपनी फोटो और विडियो को बेच सकते है और इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते है। जैसा कि हम देखते है कि इंस्टाग्राम पर फोटोज और विडियो बहुत ज्यादा देखी जाती है। यहाँ काफी ऐसी कंपनियां है जो फोटो और विडियो खरीदती है। तो ये भी बहुत अच्छा मौका है आपके पास इंस्टाग्राम से पैसे कमाने का।

कैसी लगी आपको हमारी ये पोस्ट कमेंट के जरिये जरूर बताईये और एसे ही पोस्ट के लिए पेज को जरूर Subscribe किजिये ताकि ऐसी ही जानकारी के लिए आप हमारे पेज से जुड़े रहें।

Follow us on 
Facebook: isunilanand
Instagram: isunilanand

Leave a Reply

Your email address will not be published.