Nelson Mandela Motivational and inspirational Quotes in Hindi & English

By | July 18, 2022

Nelson Mandela Motivational and inspirational Quotes in Hindi & English

Nelson Mandela Hindi Quotes

जब कोई व्यक्ति निश्चय कर लेता है तब वह किसी भी मुसीबत से उभर सकता है।


शिक्षा सबसे महत्वपूर्ण हथियार है ! क्योंकि इसी से ही दुनिया बदली जा सकती है !
दुसरो के काम और जिंदगी में तभी दखल दीजिये जब वे लोग शांति पसंद करते हो !


एक बड़े पहाड़ पर चढ़ने के बाद यही पता चलता है कि अभी ऐसे कई पहाड़ चढ़ने के लिए बाकि है !


अपने दुश्मन के साथ शांति से रहना चाहते है तो उसके साथ काम करना शुरू कर दे ! इस तरह से वो आपका दोस्त बन जायेगा !


मेने यह जाना है कि डर का होना साहस नहीं है , बल्कि डर पर विजय प्राप्त करना साहस है ! बहादुर वह नहीं है जो भयभीत नहीं होता , बल्कि वह है जो इस भय को परास्त करता है !


जब पानी उबलने लगे तो आंच धीमी करने से कोई फायदा नहीं होगा ! इसका मतलब है कि जब समस्या बढ़ जाए तो उसे शांत करने से अच्छे नतीजे नहीं मिलेंगे !


जीवन में कभी न गिरना उसकी सुन्दरता नहीं , लेकिन गिरकर उठना और अपने सपनो को हासिल करना जिदगी की खूबसूरती है !


मुझे सफलताओ से मत आकिये , बल्कि जितनी बार गिरा हूँ और गिरकर उठा हूँ उस बल पर आकिये !


स्वतन्त्र होना , अपनी जंजीर को उतार देना मात्र नहीं है , बल्कि इस तरह जीवन जीना है कि औरो का सम्मान और सवतंत्रता बढ़ सके !


जब तक काम न कर लिया जाए तब तक वह काम असम्भव लगता है !


रोजाना व्यायाम करने से शरीर चुस्त रहता है , साथ ही दिमाग को भी शांति मिलती है !


मै जातीवाद से घृणा करता हूँ , मुझे यह बर्बरता लगती है , फिर चाहे वह अश्वेत व्यक्ति से आ रही हो या श्वेत व्यक्ति से !


आजाद होने के लिए पूरी दुनिया में कोई भी आसान रास्ता नहीं है !


सिर्फ स्वतन्त्र लोग ही समझौता कर सकते है ! कैदी लोग समझौता नहीं कर सकते ! आपकी और मेरी आजादी अलग नहीं है !


लोगो को काम करने के लिए प्रोत्साहित करना और अहसास कराना की ये उन्ही का सुझाव था , ये सबसे समझदारी की बात है !


छोटा काम करना या छोटी सोच वालो के साथ रहने से कोई फायदा नहीं है ! आप जिस तरह का जीवन व्यतीत कर सकते है , उससे कम स्तर की जिंदगी जीना गलत है !


बड़े गर्व की बात कभी गिरने में नहीं है बल्कि हर बार गिरकर उठने में है !


क्या कभी किसी ने सोचा है कि वो जो चाहता था वो उन्हें इसलिए नहीं मिला क्योंकि उनके पास प्रतिभा नहीं थ , या शक्ति नहीं थी, या धीरज नहीं था, या प्रतिबद्दता नहीं थी?


मेरे देश में लोग पहले जेल जाते है और फिर राष्ट्रपति बन जाते है !


धन सफलता नहीं बनाएगा यह आजादी को पैदा करेगा !


एक अच्छा दिमाग और और एक अच्छा दिल हमेशा से विजयी जोड़े रहे है !


हर व्यक्ति के लिए रोटी , कपडा , मकान के साथ काम भी होना चाहिए !


यदि आप किसी व्यक्ति से उस भाषा में बात करते हैं जो वो समझता है तो बात उसे दिमाग में जाती है। लेकिन यदि आप उससे उसकी भाषा में बात करते हैं तो बात सीधे उसके दिल तक जाती है।


कठिनाइयाँ कुछ लोगो को तोड़ती हैं लेकिन कुछ लोगों को बनाती है।

 

Nelson Mandela English Quotes

“Education is the most powerful weapon which you can use to change the world.”

“Real leaders must be ready to sacrifice all for the freedom of their people.”

“A fundamental concern for others in our individual and community lives would go a long way in making the world the better place we so passionately dreamt of.”

“Resentment is like drinking poison and then hoping it will kill your enemies.”

“I learned that courage was not the absence of fear, but the triumph over it. The brave man is not he who does not feel afraid, but he who conquers that fear.”

“Everyone can rise above their circumstances and achieve success if they are dedicated to and passionate about what they do.”

“I like friends who have independent minds because they tend to make you see problems from all angles.”

“It always seems impossible until it’s done.”

“Many people in this country have paid the price before me and many will pay the price after me.”

“Do not judge me by my successes, judge me by how many times I fell down and got back up again.”

“Money won’t create success, the freedom to make it will.”

“It is in the character of growth that we should learn from both pleasant and unpleasant experiences.”

“It is not our diversity which divides us; it is not our ethnicity, or religion or culture that divides us. Since we have achieved our freedom, there can only be one division amongst us: between those who cherish democracy and those who do not.”

“For to be free is not merely to cast off one’s chains, but to live in a way that respects and enhances the freedom of others.”


आशा करता हूँ आपको Nelson Mandela Quotes In Hindi and English पढ़कर अच्छा लगा होगा,
आपको इस पोस्ट में कौन सा Quotes सबसे अच्छा लगा।
हमें कैंमट करके जरूर बताईएगा। आगे भी मैं आपके लिए ऐसे ही अच्छे विचार लाता रहूँगा।

धन्यवाद!!!

 

Must Watch – Hindi Motivational Video

☑️ Mahatma Gautam Buddha के 151 अनमोल विचार

☑️ Poor Girl Heart Touching Emotional Story

☑️ Manzil Powerful Motivational Speech in Hindi

☑️ Business Motivational Quotes in Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published.